नपं घोसी में भ्रष्टाचार का आरोप लगा एडीएम को सौंपा पत्रक
Mau News - आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभासदों ने एडीएम कार्यालय में वित्तीय भ्रष्टाचार और फर्जी हस्ताक्षरों के खिलाफ मांगपत्र सौंपा। उन्होंने जांच और कार्रवाई की मांग की, साथ ही कार्रवाई रजिस्टर को सील करने की...

घोसी। आदर्श नगर पंचायत घोसी के सभासदों ने शुक्रवार को एडीएम सत्यप्रिय सिंह के कार्यालय में पहुंचकर मांगपत्र सौंपा। पत्रक के माध्यम से आदर्श नगर पंचायत घोसी में वित्तीय भ्रष्टाचार एवं सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई रजिस्टर को सील करने की मांग की। सभासदों ने ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि दो बार बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने के बाद भी नगर पंचायत घोसी के अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्ष द्वारा फर्जी तरीके से बैठक के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कराया जा रहा है। कार्रवाई रजिस्टर पर सभासदों के हस्ताक्षर को फर्जी तरीके से किया जा रहा है।
इसलिये सभासदों के शपथ ग्रहण वाले हस्ताक्षर से वर्तमान समय के हस्ताक्षर का सत्यापन कराया जाना अति आवश्यक है, ताकि सरकारी रजिस्टर का दुरूपयोग न हो सके। बोर्ड की बैठक होने तक कार्रवाई रजिस्टर को तत्काल प्रभाव से सील करने की मांग किया। पत्रक सौंपने वालों में सभासद संघ के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद, अजीत सोनकर, आफताब अहमद, सरफराज अहमद, नेहाल अख्तर, प्रेमचंद यादव , सागर कुमार, माजिद अंसारी, विवेक कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।