अभद्रता मामले में महिला दुकानदार पर कार्रवाई
Mau News - चिरैयाकोट में अवैध पटाखों के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक महिला दुकानदार ने पुलिस से अभद्रता की, जिसके चलते उसे चालान किया गया। थाना प्रभारी ने कहा...

चिरैयाकोट। स्थानीय बाजार में अवैध पटाखों का कारोबार के रोकथाम के लिए पुलिस टीम ने शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक महिला दुकानदार ने पुलिस से अभद्रता की। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभ्रदता करने वाली महिला दुकानदार शैला पटवा मुहल्ला युशूफाबाद को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। थाना प्रभारी योगेश यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी के यहां बिस्फोटक या बारुद वाले पटाखे नहीं मिले हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यदि किसी के पास अबैध ढंग से बिस्फोटक पटाखे बिक्री करते पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।