जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
Sultanpur News - गोसाईंगंज में पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुनील वर्मा के भाई सुशील पर हमला किया गया था, जब उन्होंने पैसे मांगे। हमलावरों ने कुल्हाड़ी और डंडों से हमला किया। तीन आरोपियों को...

गोसाईंगंज,संवाददाता। थाने की पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से तीन को जेल और एक को बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र मलवा गांव निवासी सुनील वर्मा पुत्र राम केवल वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गुरुवार शाम उसका छोटा भाई सुशील वर्मा मोतीगंज स्थित मोबाइल की दुकान को बन्द कर घर आ रहा था। शाम पांच बजे मलवा गांव के ही गुलाब, गप्पू, रोशन आदि ने रास्ता रोक लिया। जब सुशील ने अपना बकाया पैसा गप्पू से मांगा तो उपरोक्त लोगों ने कुल्हाड़ी, लाठी डंडे से हमला बोल दिया।
इस घटना में गंभीर रूप से घायल बदमाश बेहोश हो गया। पुलिस ने मामले में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को उपनिरीक्षक संजय प्रसाद ने कांस्टेबल सन्दीप यादव और राहुल चौधरी के साथ रोशन वनराजा पुत्र मस्तराम,गुलाब पुत्र रोशन,गौतम पुत्र रोशन और रोशन का नाबालिग पुत्र को एक अदद कुल्हाड़ी और तीन लकड़ी का डंडा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।