Tiranga Yatra took place in Pakistan Tejashwi said met the family of martyr Saurabh and offered condolences पाकिस्तान में निकले तिरंगा यात्रा; बोले तेजस्वी, शहीद सौरभ के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTiranga Yatra took place in Pakistan Tejashwi said met the family of martyr Saurabh and offered condolences

पाकिस्तान में निकले तिरंगा यात्रा; बोले तेजस्वी, शहीद सौरभ के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में आइटीबीपी के दिवंगत जवान सौरभ कुमार के परिजनों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी तो चाहत है कि पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकले। देश की सुरक्षा के मामले में हम सभी साथ - साथ हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जहानाबादWed, 14 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में निकले तिरंगा यात्रा; बोले तेजस्वी, शहीद सौरभ के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा के द्वारा देश में तिरंगा यात्रा निकाले जाने के सवाल पर कहा कि उनकी तो चाहत है कि पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकले। तेजेस्वी ने कहा देश की सुरक्षा के मामले में हम सभी साथ - साथ हैं। भारतीय सेना पर नाज है, भारतीय सेना आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों के साथ दुनिया से पाकिस्तान का नक्शा मिटा देने में पूरी तरह सक्षम है।

जहानाबाद सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में आइटीबीपी के दिवंगत जवान सौरभ कुमार और काको प्रखंड के टिमलपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी साधु शरण सिंह को वो श्रद्धांजलि देने आए थे। दोनों दिवंगतों के परिजनों से तेजस्वी ने मुलाकात की, और उन्हें सांत्वना दी। आईटीबीपी के शहीद जवान के परिजनों को पार्टी फंड से आर्थिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें:'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज', BJP ने शेयर किया नया वीडियो; लालू-तेजस्वी पर तंज
ये भी पढ़ें:सीजफायर का पंचयती करने वाला अमेरिका कौन होता है, बोले तेजस्वी; अमित शाह को खत

जम्मू - कश्मीर के पहलगाम में 25 भारतीय और एक नेपाली पर्यटक की निर्मम हत्या किए जाने की उन्होंने तीव्र भर्त्सना कर रोष व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वीभत्स घटना करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने में हमारी पार्टी प्रधानमंत्री के द्वारा उठाए जाने वाले कदम के साथ है। सीजफायर की चर्चा कर उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर तीसरे देश की मध्यस्थता को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। अमेरिका की व्यापार बंद करने की धमकी से ये देश डरने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा में बिहारी आगे रहे हैं। देश की संप्रभुता की रक्षा और आन-बान और शान के लिए अपनी जान न्योछावर करने में कभी पीछे नहीं रहते।

ये भी पढ़ें:50 लाख की मदद, बेटे को सरकारी नौकरी; शहीद मो. इम्तियाज के परिजनों से मिले नीतीश
ये भी पढ़ें:छपरा में शहीद मो. इम्तियाज के नाम से बने अस्पताल; परिजनों से मिले तेजस्वी

तेजस्वी ने भारतीय सेना को धन्यवाद और सम्मानित करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने पर उन्होंने जोर दिया। इसके पूर्व जहानाबाद जिले की सीमा से ही राजद के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया। जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव, जहानाबाद सदर विधायक सुदय यादव, घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता दोनों ही श्रद्धांजलि समारोह में शामिल थे।