गोरखपुर में पति से वीडियो कॉल पर बात करते फंदे पर झुल गई पत्नी
Kushinagar News - गोरखपुर के पिपरौली में एक विवाहिता ने पति के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान खुदकुशी कर ली। महिला ने गले में फंदा डालकर जान दी, जबकि उसका तीन साल का बेटा सो रहा था। पति ने पड़ोसी को भेजा, लेकिन तब...
पिपरौली (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली कस्बा के पश्चिमी टोले पर किराए का कमरा लेकर रह रही एक विवाहिता ने वीडियो काल पर पति से बात करने के दौरान ही शुक्रवार देर रात खुदकुशी कर ली। वह गले में फंदा डालकर जान दे दी। जब वह मौत को गले लगा रही थी, तब उसका तीन साल का बेटा बिस्तर पर सोया था। पति ने पड़ोसी किराएदार को भेजा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। किराएदार की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने फंदे से शव उतरवाकर परिवारीजनों को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।
महिला की पहचान बड़हलगंज के वार्ड नंबर 8 पुराना गोला की खुशी (28) पत्नी मोहम्मद नदीम अंसारी के रूप में हुई है। नदीम अंसारी रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब के मदीना शहर में रहता है। अभी 15 दिन पहले ही वह मदीना गया है। देर रात खुशी ने पति को वीडियो काल किया। वीडियो काल पर ही दोनों के बीच कुछ बहस हुई। उसके बाद खुशी ने खिड़की के पर्दे का फंदा बनाया और पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। उसका शव बिस्तर पर ही लटक रहा था। बिस्तर पर ही उसका 3 वर्ष का मासूम बच्चा सो रहा था। पति ने पड़ोस में रहने वाले छोटू को फोन कर घर भेजा। जब छोटू आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से देखा तो खुशी फंदे से लटक रही थी। उसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर गीडा थाने के दरोगा व सिपाही पहुंच गए। लगभग एक घंटे बाद जब सीओ रत्नेश्वर सिंह, थानेदार विजय सिंह व फोरेंसिक टीम पहुंची तब दरवाजा तोड़ा गया और शव को नीचे उतारा गया। फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि गीडा क्षेत्र के पिपरौली में एक महिला ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। शोर सुनकर उठा तो मां-मां पुकार रोने लगा मासूम पुलिस जब घर के अंदर गई तो तीन वर्ष के मासूम आसिफ को पड़ोसी ने गोद में उठाया। उस समय भी वह गहरी नींद में सो रहा था। जांच के दौरान शोर-शराबा सुनकर वह उठ गया और बिस्तर पर बैठकर मां को खोजने लगा। मां को पुकारते हुए रोने लगा। आसपास के लोगों ने उसे चुप कराने की कोशिश की लेकिन चुप नहीं हो रहा था। फिर एक पड़ोसी उसे गोद में लेकर वहां से दूर चला गया। मामा के घर गया था नदीम वहीं खुशी से हुआ था प्यार घटना की सूचना पर गीडा थाने पर पहुंची मां मुन्नी देवी ने बताया खुशी मूलतः वह बिहार के सिवान जिले के थाना तरवारा सोमपूरा गांव की निवासी थी। खुशी मंद बुद्धि की थी 2021 में नदीम अपने मामा के पास मजदूरी करने गया था। वहीं खुशी से मुलाकात हुई। दोनों प्रेम विवाह किए थे। उसके परिजनों के विरोध पर तीन साल से गीडा थाना के पिपरौली पश्चिमी मुहल्ले में किराए का कमरा लेकर रहते थे। मां ने मासूम को दिया सहारा,शव लेने से किया इंकार घटना की सूचना पर बिहार से थाने पर पहुंची विवाहिता की मां मुन्नी देवी ने बेटी के बेटे आसिफ की जिम्मेदारी तो लिया लेकिन बेटी के शव के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी से इंकार कर दिया। मां ने पुलिस को अंतिम संस्कार करने कहां,तब पुलिस ने पति से बात की फिर पति ने पड़ोसी किराएदार से अंतिम संस्कार के लिए कहा उसने भी इंकार कर दिया। फिर शव को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार करने को परिवारीजन पुलिस से कहने लगे। उधर लङके पक्ष की तरफ से सूचना देने के बाद कोई परिजन मौके पर नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।