शादी के तीन महीने बाद भी नहीं मिला उपहार
Kausambi News - विकास खंड मंझनपुर के बरैसा गांव की महिला शर्मीला देवी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाली सामग्री नहीं मिलने की शिकायत की है। शादी के तीन महीने बाद भी उसे जेवरात और धनराशि नहीं मिली...

विकास खंड मंझनपुर के बरैसा गांव की एक महिला को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत मिलने वाली सामग्री एडीओ समाज कल्याण मंझनपुर द्वारा नहीं दी गई। शादी के तीन माह बाद भी शासन द्वारा दी जाने वाली धनराशि व जेवरात नहीं मिलने पर पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी से किया। बरैसा गांव निवासी शर्मीला देवी पत्नी अजय ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसकी शादी छह फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अन्तर्गत हुई है। शादी के तीन माह बाद भी एडीओ समाज कल्याण मंझनपुर द्वारा शासन द्वारा दिए जाने वाले जेवरात बिछिया, पायल, अंगूठी व धनराशि अभी तक नहीं दी गई है।
इतना ही नहीं एडीओ ने पीड़िता के भाई से सुविधा शुल्क के रूप में दो हजार रुपया भी ऐंठ लिया है। यह भी आरोप लगाया कि जेवरात व धनराशि देने के लिए बार-बार बुलाया जाता है और आठ हजार रुपये की मांग की जा रही है। डीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार को दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।