Attempted Murder Son of Village Headshot at in Ballia One Arrested मुखिया पुत्र पर फायरिंग, एक गिरफ्तार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAttempted Murder Son of Village Headshot at in Ballia One Arrested

मुखिया पुत्र पर फायरिंग, एक गिरफ्तार

बलिया के भवानंदपुर पंचायत के मुखिया के पुत्र हिम्मत चौधरी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के समय हिम्मत बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आरोपी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 23 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
मुखिया पुत्र पर फायरिंग, एक  गिरफ्तार

बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की भवानंदपुर पंचायत के मुखिया पुत्र पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों के द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई जिसे ग्रामीणों के द्वारा मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भवानंदपुर पंचायत की मुखिया मसुदनपुर निवासी हीरा देवी के पुत्र हिम्मत चौधरी अपने घर के पश्चिम मुख्य सड़क पर खड़े थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे और उनपर फायरिंग कर दी। इस घटना में हिम्मत चौधरी बाल-बाल बच गये। फायरिंग की आवाज सुन गांव के लोग इकट्ठे हो गये।

ग्रामीणों को इकट्ठा देख बदमाश भागने लगे। इसी बीच एक बदमाश को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया। इसकी सूचना मुखिया के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाश को हिरासत में ले लिया है। बदमाश के पास से पुलिस ने हथियार एवं गोली भी बरामद किया है। बदमाश की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर बिंद टोली निवासी बाल्मीकि महतो के पुत्र गंगासागर कुमार रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मुखिया पुत्र पर फायरिंग का मामला सामने आया है। एक बदमाश को गिरफ्तार भी किया गया है। उसके पास से हथियार एवं गोली भी बरामद की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।