10 हजार रुपये से कम में मिल रहा iQOO का 5G फोन, अमेजन की धांसू डील ने मचाई लूट iqoo z9 lite available under rupees 10000 in amazon deal know offer details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9 lite available under rupees 10000 in amazon deal know offer details

10 हजार रुपये से कम में मिल रहा iQOO का 5G फोन, अमेजन की धांसू डील ने मचाई लूट

आइकू के इस फोन की कीमत अमेजन पर 10498 रुपये है। बैंक ऑफर में इस पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के साथ यह फोन 10 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है। फोन 50MP के मेन कैमरा के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on

10 हजार रुपये की रेंज में iQOO का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो iQOO Z9 Lite 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की डील में आप इसे बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 10498 रुपये है। बैंक ऑफर में इस पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ यह फोन 10 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है।

10 हजार रुपये से कम में मिल रहा iQOO का 5G फोन, अमेजन की धांसू डील ने मचाई लूट

फोन पर आपको 314 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

आइकू Z9 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1612 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 840 निट्स का है। फोन 6जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस है। आप इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:7000mAh की बैटरी वाले नए फोन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे चलती रही मूवी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइकू का यह फोन IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।