पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 55 किलो हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने जालंधर में नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 55 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों का संबंध पिछले तीन वर्षों से विदेश में बैठे तस्करों...

जालंधर, एजेंसी। पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पार से चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। जालंधर पुलिस ने 55 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी रिंकू उर्फ गांधी और उसके दो साथी पिछले तीन साल से विदेश में बैठे तस्करों के संपर्क में थे। तकनीकी और खुफिया जानकारियों के आधार पर पुलिस ने सटीक सुराग तैयार किए। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा प्रायोजित नशा तस्करी गिरोह का हिस्सा है।
इस गिरोह के अगले और पिछले संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।