आईएमए ने डॉ.सुधा को बताया निर्दोष
सीतामढ़ी में आईएमए की आपातकालीन बैठक में सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा की आत्महत्या मामले में डॉ. सुधा झा के खिलाफ षड्यंत्र की तीव्र भर्त्सना की गई। आईएमए ने निष्पक्ष जांच की मांग की और संदिग्ध...

सीतामढ़ी। आईएमए सीतामढ़ी शाखा की आपातकालीन बैठक गुरुवार को अध्यक्ष डॉ. निर्मल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सदर अस्पताल के जीएनएम आशीष शर्मा के कथित आत्म हत्या मामले में पूर्व उपाधीक्षक डॉ.सुधा झा के खिलाफ अस्पताल कर्मियों द्वारा षड्यंत्र किए जाने की तीव्र भर्त्सना की गई। आईएमए के सदस्यों ने कहा कि डॉ. सुधा झा एक कुशल प्रशासक के रूप में जानी जाती थी। अवैध वसूली व ड्यूटी से फरार रहने पर की जा रही कार्रवाई से कुछ अस्पताल कर्मी इनसे व्यथित थे। उन लोगों के द्वारा ही डॉ.सुधा झा को हटाने का षड्यंत्र किया गया है। आईएमए के सदस्यों ने बैठक के माध्यम से सीतामढ़ी के डीएम व एसपी व सीएस से निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही।
बताया गया कि संदिग्ध कर्मचारियों की कॉल डिटेल्स खंगालने से तस्वीर सही तथ्य सामने आ जाएगा। आईएमए के सचिव डॉ. संजय वर्मा ने कहा कि जल्द ही डीएम, एसपी व सीएस से मिलकर सही स्थिति से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी। बैठक में आईएमए के अध्यक्ष डॉ.निर्मल कुमार गुप्ता के अलावा वरीय चिकित्सक डॉ. मेजर बीएन झा,कोषाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा आनंद, डॉ. सोनी वर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. शशि शेखर झा, डॉ.एसपी झा, डॉ.सुशील कुमार तिवारी, डॉ. हिमांशु शेखर, डॉ. दीपक कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।