Three including an army jawan died and 5 were injured due to electric current in tin shed pipe in Deoria गाजीपुर के बाद अब देवरिया में बड़ा हादसा, टीनशेट के पाइप में करंट उतरने से सेना जवान समेत 3 की मौत, 5 झुलसे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsThree including an army jawan died and 5 were injured due to electric current in tin shed pipe in Deoria

गाजीपुर के बाद अब देवरिया में बड़ा हादसा, टीनशेट के पाइप में करंट उतरने से सेना जवान समेत 3 की मौत, 5 झुलसे

देवरिया में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। टीनशेड के पाइप में करंट उतरने से सेना जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान टीम, देवरियाFri, 23 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
गाजीपुर के बाद अब देवरिया में बड़ा हादसा, टीनशेट के पाइप में करंट उतरने से सेना जवान समेत 3 की मौत, 5 झुलसे

यूपी के गाजीपुर के बाद अब देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां लार थाना क्षेत्र में टीनशेड लगाने के दौरान शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। टीनशेड के पाइप में करंट उतरने से सेना जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया।

लार थाना क्षेत्र के जनुआ के रहने वाले कृष्ण बिहारी पांडेय के यहां शुक्रवार की शाम टीनशेड लगाया जा रहा था। गांव के लोग भी टीनशेड उठाने में सहयोग करने आए थे। अचानक पाइप में करंट उतर गया और टीनशेड पकड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। काफी प्रयास के बाद सभी को करंट से अलग किया गया लेकिन तब तक सेना के 27 वर्षीय जवान मोनू पांडेय, 18 वर्षीय पवन कुशवाहा और 22 वर्षीय शिवम उर्फ गुंजन पांडेय की मौत हो चुकी थी। वहीं इस हादसे में 22 वर्षीय वेद प्रकाश पांडेय,22 वर्षीय अजय रजक, 25 वर्षीय जयशंकर शर्मा, 45 वर्षीय शत्रुघन पांडेय, 50 वर्षीय कृष्ण बिहारी पांडेय गंभीर रूप से झुलस गए। उपचार के लिए सभी को सीएचसी लार पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:महिला ने युवक को चप्पलों से पीटा, मुर्गा बनाया फिर मुंह पर पोती कालिख
ये भी पढ़ें:दो मासूमों को कमर में बांधकर कुएं में कूदी मां, दोनों बेटों की मौत

गाजीपुर में पोल में करंट उतरने ने 4 लोगों की चली गई थी जान

इससे पहले 21 मई यानी बुधवार को गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र में करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी के मुताबिक बताया कि मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशी दास बाबा की पूजा के कार्यक्रम की तैयारी में खंंभे लगाए जा रहे थे।

इस दौरान एक खंभा ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से छू गया और उसमें करंट आ गया। जिससे सिपाही रविन्द्र यादव (28), उसके छोटे भाई अभय यादव (24) के अलावा छोटेलाल यादव (35) तथा अमन यादव (20) की भी मौके पर ही मौतहो गई। जबकी अन्य तीन गंभीर रूप से झुलस गए।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |