mother tied two innocent children to her waist and jumped into a well both sons died पति से झगड़े के बाद मां ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूमों को कमर में बांधकर कुएं में कूदी, बेटों की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmother tied two innocent children to her waist and jumped into a well both sons died

पति से झगड़े के बाद मां ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूमों को कमर में बांधकर कुएं में कूदी, बेटों की मौत

फतेहपुर में एक महिला ने दो मासूम बच्चों को कमर में बांधकर कुएं में कूद गई। कुएं में कूदता देख पड़ोसी उसे बचाने दौड़े लेकिन पकड़ नहीं पाए। फिर काफी मशक्त के बाद तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 23 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
पति से झगड़े के बाद मां ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूमों को कमर में बांधकर कुएं में कूदी, बेटों की मौत

यूपी के फतेहपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने दो मासूम बच्चों को कमर में बांधकर कुएं में कूद गई। कुएं में कूदता देख पड़ोसी उसे बचाने दौड़े लेकिन पकड़ नहीं पाए। फिर काफी मशक्त के बाद तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

ये मामला राजाराम का डेरा मझरे जरौली गांव का है। यहां के रहने वाले झल्लर की शादी सात साल पहले असोथर थाने के हरनवा गांव के रहने वाले टिर्रा पाल की बेटी रेनू के संग हुई थी। शादी के बाद उसे दो बेटे हुए। बड़ा बेटा कृष्णा छह साल और छोटा प्रशांत चार साल का था। गुरुवार देर शाम पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो रेनू दोनों बेटों को लेकर घर से बाहर निकल गई। घर के पास वाले कुएं के समीप दोनों बेटों को साड़ी के पल्लू से कमर में बांधा और कुएं में छलांग लगा दी। पड़ोसियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। आनन-फानन में तीनों को बाहर निकाल असोथर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि महिला की नाजुक है।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक बार फिर अफसरों के तबादले, अब 27 PPS के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें:टॉयलेट के टंकी में छिपा था सांपों का कुनबा, ढक्कन खोलते ही निकला पूरा झुंड

पुलिस की गाड़ी देख भागे लोग, कुएं में गिरने से एक की मौत

उधर, पड़ोसी जिले प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा में बुधवार की रात पुलिस की गाड़ी देख भागते समय एक युवक की सड़क किनारे कुएं में गिरने से मौत हो गई। सड़क किनारे गुमटी के पास बैठकर कुछ लोग नशे का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने कुएं में गिरे विजय प्रकाश गौतम को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

करेली थाना क्षेत्र के करेंहदा का रहने वाले 25 वर्षीय विजय प्रकाश की पत्नी पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात विजय प्रकाश घर से करीब छह सौ मीटर दूर स्थित एक गुमटी के पास बैठा था। यहीं पर कुछ नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगा था। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस वाहन की लाइट देख वहां से लोग भागने लगे। इसी बीच सड़क किनारे कुएं में विजय प्रकाश गिर गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की मदद से विजय प्रकाश को कुएं से बाहर निकालकर एसआरएन ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |