हिन्दुस्तान असर : मगध मेडिकल के एमसीएच बिल्डिंग में लगा एसी
हिन्दुस्तान असर : मगध मेडिकल के एमसीएच बिल्डिंग में लगा एसी हिन्दुस्तान असर : मगध मेडिकल के एमसीएच बिल्डिंग में लगा एसी हिन्दुस्तान असर : मगध मेडिकल क
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में छपी खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच (मदर चाइल्ड हॉस्पिटल ) बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर एसी लगा दिए गए हैं। यहां के सेंट्रलाइज एसी एक माह से अधिक समय से खराब रहने के कारण भीषण गर्मी में भर्ती प्रसुताओं को परेशानी हो रही थी। यह खबर हिन्दुस्तान अखबार के 16 मई के अंक में प्रमुखता के साथ छपी थी। इसके बाद मेडिकल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुये बीएमएसआईसीएल के डीजीएम रंजीत कुमार से बात की। इसके बाद संबंधित एजेंसी द्वारा आठ एसी लगा दिए गए।
वार्ड से लेकर लेवर रूम तक लगा एसी चार एसी दूसरे तल्ले के वार्ड में लगाए गए हैं। यहां करीब एक दर्जन प्रसुता भर्ती हैं। इसके अलावा लेवर रूम, व अन्य कमरें में भी एसी लगाए गए हैं। एसी लगने के बाद मरीजों ने इस भीषण गर्मी में राहत महसूस की। इसके अलावा तीसरे तल्ले पर भी इसके पूर्व 10 एसी लगाए गए हैं। कोट एसी लग जाने से राहत है। पहले पंखा था। फिर भी बहुत गर्मी लगती थी। अब अच्छा हो गया। -- श्वेता कुमारी, मरीज। मरीजों के दर्द को अधिकारी ने समझा और यहां एसी लगा दिया गया। इससे मरीज को राहत है। अब मेडिकल पहले जैसा नहीं रहा। यहां मरीजों को अब बहुत सुविधाएं है। -प्रियंका कुमारी, मरीज। कोट मरीजों की परेशानी को लेकर बीएमएसआईसीएल के डीजीएम से बात की और त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसी ने 18 मई को एमसीएच बिल्डिंग में एसी लगवा दिया। हमेशा प्रयास रहता है कि यहां आने वाले व भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। - डॉ. केके सिन्हा, मेडिकल अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।