Indian Jute bags in on sell for thousands of rupee post viral on social media भारत का ये फटेहाल झोला हजारों रुपए में बेच रही अमेरिकी कंपनी, लोग बोले- स्वैग आइडिया है…, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Indian Jute bags in on sell for thousands of rupee post viral on social media

भारत का ये फटेहाल झोला हजारों रुपए में बेच रही अमेरिकी कंपनी, लोग बोले- स्वैग आइडिया है…

भारत में परचून की दुकान पर मिलने वाले झोला, अमेरिका में हजारों में बिक रहा है। यह पहली बार नहीं है जब भारत की इस तरह की क्लासिक चीजों को फैंसी नामकरण के साथ बेचा जा रहा हो। लोग इस झोले की कीमत को लेकर खूब मजे ले रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
भारत का ये फटेहाल झोला हजारों रुपए में बेच रही अमेरिकी कंपनी, लोग बोले- स्वैग आइडिया है…

भारत के कई घरों में रोजाना काम में आने वाला झोला अमेरिका में हजारों रुपए में बिक रहा है। यह वही झोला है जो भारत के लगभग हर मध्यमवर्गीय घर में कभी परचून की दुकान से सामान लाने, तो कभी सफर के दौरान डब्बा ले जाने के काम आता है। जिस झोले को यहां के लोग रद्दी की इज्जत नहीं देते, उसे एक अमेरिकी कंपनी 48 डॉलर यानी करीब 4,100 रुपए में बेच रही है। अब यहां के लोगों को यह बात बिल्कुल हजम नहीं हो रही है। लोग इंटरनेट पर इस वायरल पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई लोग कंपनी पर ग्राहकों को लूटने का आरोप भी लगा रहे हैं।

दरअसल यह वाकया तब चर्चा में आया जब एक सोशल मीडिया यूजर ने इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि इस साधारण सी जूट बैग को हाई-एंड अमेरिकी रिटेलर नॉर्डस्ट्रॉम नाम की एक कंपनी 48 डॉलर के बेच रही जा। इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “LOL, ये तो मेरे देश का वही बैग है, जो हमें दुकान पर मिलती थी। अब ये 48 डॉलर में बिक रहा है!”

ये भी पढ़ें:कन्नड़ नहीं बोलूंगी, ये इंडिया है… SBI अधिकारी का वीडियो वायरल होने पर हंगामा
ये भी पढ़ें:इसका आधार कार्ड बनाओ कोई; लंदन की सड़कों पर नारियल पानी बेचता दिखा शख्स, वायरल

यह पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। लोग बता रहे हैं कि कैसे यह बैग उन्हें परचून की दुकान पर मुफ्त में ही मिल जाया करती थी। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “आश्चर्य है कि यह केवल 48 है, न कि 480 डॉलर।” वहीं एक शख्स ने लिखा, “मैं डालडा घी का टिन बॉक्स बेचने जा रहा हूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, यह, एक आदमी का कचरा दूसरे आदमी का खजाना है" का बिल्कुल सही उदाहरण है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, दरअसल, ये एक स्वैग आइडिया है!”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।