Lack of Toilets in Gunoar Block Raises Concerns for Public Convenience ब्लाक परिसर में शौचालय नहीं, कर्मचारी और लोगों को परेशानी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLack of Toilets in Gunoar Block Raises Concerns for Public Convenience

ब्लाक परिसर में शौचालय नहीं, कर्मचारी और लोगों को परेशानी

Sambhal News - गुन्नौर ब्लॉक परिसर में शौचालय की कमी ने जन सुविधा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि उन्हें शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। बीडीओ के अनुसार, बाहर शौचालय है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 26 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
ब्लाक परिसर में शौचालय नहीं, कर्मचारी और लोगों को परेशानी

गुन्नौर ब्लॉक परिसर में शौचालय न होने की समस्या ने जन सुविधा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ब्लॉक में आने वाले लोगों को दिक्कत होती ही है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होती है। जिन्हें शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह स्थिति तब है जब गुन्नौर ब्लॉक के अंतर्गत 69 ग्राम पंचायतें आती हैं और यहां पर विकास कार्यों की निगरानी खुद बीडीओ द्वारा की जाती है। विकासखंड परिसर में शौचालय नहीं हैं, जिससे न सिर्फ फरियादी, बल्कि कर्मचारी भी असुविधा का सामना कर रहे हैं। शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि सभी सरकारी भवनों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।

इसके बावजूद यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्वच्छता को लेकर ब्लॉक में आए दिन बैठकें होती हैं, लेकिन जब अधिकारी जिस परिसर में बैठते हैं। वहीं मूलभूत सुविधाओं का अभाव हो, तो सवाल उठना लाजमी है। इस संबंध में जब बीडीओ अखिलेश कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि ब्लॉक के बाहर रोड के किनारे नगर पंचायत द्वारा शौचालय बनाया गया है। इसलिए ब्लॉक परिसर में शौचालय नहीं बनाया गया। हालांकि यह तर्क लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। आम जनता कि मांग है कि ब्लॉक परिसर के अंदर ही स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। ताकि महिलाओं सहित सभी को राहत मिल सके और उन्हें इधर उधर भटकना न पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।