कन्नड़ नहीं बोलूंगी, ये इंडिया है… SBI अधिकारी का वीडियो वायरल होने पर हंगामा; CM क्या बोले
सोशल मीडिया पर SBI अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद बैंक प्रशासन ने कहा है कि ग्राहक के साथ शिष्टता कंपनी के लिए सर्वोच्च है। बैंक ने अधिकारी का तबादला भी कर दिया है।

बीते कुछ दिनों में दक्षिण भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थानीय भाषा बोलने वाले और हिंदी भाषी लोगों के बीच मतभेद की कई खबरें सामने आई हैं। इस बीच कर्नाटक के SBI अधिकारी का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। वीडियो में बैंक की महिला अधिकारी एक ग्राहक से कन्नड़ भाषा में बात करने से इनकार कर देती है, जिसके बाद दोनों पक्षों में खूब तू-तू मैं-मैं हुई। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो बेंगलुरु में SBI बैंक की सूर्य नगर शाखा का है, जिसकी पुष्टि बैंक ने की है। वीडियो में बैंक अधिकारी कहती है कि कन्नड़ बोलना कोई नियम नहीं है और इसीलिए वह इस भाषा में बात नहीं करेगी। इसके बाद बहस और बढ़ जाती है। ग्राहक अधिकारी को बार-बार कन्नड़ बोलने के लिए कहता है, जिस पर वह यह कहते हुए चली जाती है, "मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी।"
ये भारत है…
बहस के दौरान शख्स एसबीआई कर्मचारी को कहता है कि यह कर्नाटक है इसीलिए कन्नड़ में बात करना जरूरी है। इस पर अधिकारी जवाब देती है, "यह भारत है।" वीडियो सामने आने के बाद एसबीआई ने घटना पर खेद जताते हुए एक सार्वजनिक बयान जारी किया है। बैंक ने कहा है कि एसबीआई ग्राहकों की भावनाओं का सम्मान करता है। वहीं बैंक ने अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसका तबादला भी कर दिया है।
CM ने क्या कहा?
इस घटना पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी बयान सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सिद्धारमैया ने अधिकारी की कड़ी निंदा की है। सिद्धारमैया ने लिखा, “एसबीआई शाखा प्रबंधक द्वारा कन्नड़ और अंग्रेजी में बात करने से इनकार करना और नागरिकों के प्रति अनादर दिखाना बहुत निंदनीय है। हम अधिकारी को स्थानांतरित करने में एसबीआई की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं।” उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए। वहीं बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि कर्नाटक में काम करने वाले बैंकों को कन्नड़ में ही सेवाएं देनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।