कथा व्यास ने अयोध्या काण्ड का प्रसंग सुनाया
Hapur News - यात्रा -रास्तों में खड़े महिला बच्चों ने जमकर की पुष्पवर्षा फोटो नंबर 207 सिंभावली. संवाददाता। नवनिर्मित शिव मंदि

दस सालों से सेवा भारती श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन कर रही है। रविवार को साप्ताहिक पाठ का आयोजन मोहल्ला रजनी विहार में किया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी बांटी गई। कथा व्यास रामकेश सिंह ने अयोध्या काण्ड के दोहा सुनाकर बताया कि गोस्वामी तुलसीदास लिखते हैं, प्रभु श्रीराम से वाल्मिकि जी ने पूछा की जिनके न तो काम, क्रोध, मद, अभिमान और मोह है। वहीं न लोभ है न क्षोभ है न राग है न द्वेष है और न कपट, दम्भ और माया ही है। हे रघुराज आप उनके हृदय में निवास कीजिए। इस मौके पर अखिलेश मित्तल, सुधीर गोयल, विनोद कुमार शर्मा, मंजू शर्मा, पायल शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, फकीर चंद त्यागी, जगदीश शर्मा, राजेंद्र मित्तल, रामनिवास शर्मा आदि मौजद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।