ओवर लोडिंग के खिलाफ डीटीओ ने किया जांच, कहा ओवर लोडिंग नही चलेगी
ओवर लोडिंग के खिलाफ डीटीओ ने किया जांच, कहा ओवर लोडिंग नही चलेगी ओवर लोडिंग के खिलाफ डीटीओ ने किया जांच, कहा ओवर लोडिंग नही चलेगीओवर लोडिंग के खिलाफ ड

मनिहारी नि स ओवर लोडिंग गिट्टी पत्थर के खिलाफ जिला परिवहन पदाधिकारी मनिहारी में लगातार छापेमारी कर रहे हैं। रविवार को डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद पूरे दल बल के साथ गंगा घाट पहुंच कर साहेबगंज से आने वाले गिट्टी पत्थर लोडेड ट्रकों का जांच किया। डीटीओ ने बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रहा था कि झारखंड के साहेबगंज की ओर से ओवर लोडेड ट्रक आ रहा है । इसी सूचना पर औचक जांच की गई। डीटीओ ने फेरी सेवा के प्रबंधक तथा ट्रक मालिको से कहा की किसी भी हाल मे ओवर लोडिंग ट्रक का परिचालन नही होगा । उन्होंने कहा की ट्रक मालिको को हर हाल मे अंडर लोडिंग ट्रक चलाने का निर्देश दिया ।डीटीओ
ने कहा की यह भी सूचना मिली है की कुछ लोग डीटीओ के नाम पर ट्रक मालिकों से रूपये की उगाही कर रहें हैं । यह किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जाएगा । डीटीओ ने यह भी कहा की इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है । इस मामले मे कोई भी व्यक्ति संलिप्त पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने बताया कि बीते मंगलवार को 24 ट्रक को ओवर लोडिंग के मामले मे पकड़कर जांच की गई थी। जिसमे तीन ट्रक ओवर लोडिंग पाया गया था। जिसमे एक लाख 13 हजार जुर्मना वसूल किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।