फिर नहीं मिलेगा मौका! 7000 रुपये से कम में फ्रेमलेस Smart TV, इस ब्रैंडेड मॉडल पर छूट branded frameless smart TV under 7000 rupees on amazon after huge discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़branded frameless smart TV under 7000 rupees on amazon after huge discount

फिर नहीं मिलेगा मौका! 7000 रुपये से कम में फ्रेमलेस Smart TV, इस ब्रैंडेड मॉडल पर छूट

कम कीमत पर बड़ी फ्रेमलेस स्क्रीन वाला Smart TV खरीदना हो तो आपको Amazon का रुख करना चाहिए। VW 80 cm (32 inches) Frameless Series Smart TV मॉडल्स की कीमत 7000 रुपये से कम रह गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

आपको लगता है कि बड़ा Smart TV खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो ऐसा नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर VW ब्रैंड का फ्रेमलेस डिजाइन वाला स्मार्ट टीवी मॉडल बेहद सस्ते में मिल रहा है। इस टीवी में पावरफुल स्पीकर्स मिल रहे हैं और Android TV पर बेस्ड होने के चलते यह ढेरों ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करता है।

फिर नहीं मिलेगा मौका! 7000 रुपये से कम में फ्रेमलेस Smart TV, इस ब्रैंडेड मॉडल पर छूट

खास बात यह है कि आपको कम बजट के चलते छोटी साइज वाली स्क्रीन से समझौता नहीं करना होगा। आपको 32 इंच के फ्रेमलेस डिस्प्ले वाले VW 80 cm (32 inches) Frameless Series खास छूट पर ऑफर किया जा रहा है। इस टीवी में क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ स्मूद इंटरफेस दिया गया है। इसमें 20W क्षमता वाला सराउंड साउंड फीचर मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:मौका! 43 इंच स्क्रीन वाले Smart TV सस्ते में, इन मॉडल्स की कीमत ₹30 हजार से कम

खास छूट पर खरीदें VW Smart TV

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर VW Smart TV के मॉडल नंबर VW32S को केवल 7,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस टीवी के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में इसकी कीमत 7000 रुपये से भी कम रह जाएगी। इनकी लिस्ट में फेडरल बैंक, यस बैंक, बॉबकार्ड और पंजाब नेशनल बैंक कार्ड्स वगैरह सब शामिल हैं।

Loading Suggestions...

VW Frameless Series के स्पेसिफिकेशंस

ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी में 32 इंच का HD Ready (1366x768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स भी मिल रहे हैं। पावरफुल स्टीरियो आउटपुट के लिए 20W साउंड दिया गया है। इसके डिस्प्ले में IPE टेक्नोलॉजी के अलावा Eco विजन और सिनेमा मोड सब मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹25 हजार से कम में 43 इंच वाला Samsung TV, अमेजन सेल की बेस्ट Smart TV डील

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में बिल्ट-इन WiFi, स्क्रीन मिररिंग, वायरलेस हेडफोन कंट्रोल, EcoD और PC कंट्रोल, सब शामिल हैं। कंपनी इस मॉडल पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है और यूजर्स अमेजन से अतिरिक्त वारंटी भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।