जल जीवन मिशन योजना के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश
Mau News - मऊ के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने जल जीवन मिशन योजना और गौशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कई समस्याएँ सामने आईं, जैसे नल...

मऊ, संवाददाता। जनपद के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, विशेष सचिव, कृषि उत्तर प्रदेश ने शनिवार को जनपद में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों तथा जनपद में संचालित कई गौशालाओं का निरीक्षण किया। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। गौशालाओं में आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने विकासखंड रानीपुर के ग्रामसभा अमरहट में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों के निरीक्षण के दौरान नल खेत में लगे हुए पाए गए तथा पानी की टोटी टूटी पाई गई।
निरीक्षण के दौरान पाया कि नलों का बेस सही ढंग से नहीं बना है जो कभी भी टूट सकता है। इस दौरान नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मुहम्मदाबाद गोहाना के ग्रामसभा बनियापार में भी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि नल एक महीने से खराब है। जिसको तत्काल ठीक करने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए। नोडल अधिकारी ने विकासखंड रानीपुर के ग्रामसभा धर्मशीपुर में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 210 पशु मौजूद थे। एक भी पौधे गौशाला में नहीं लगाया गया था। नोडल अधिकारी ने गौशालाओं में पशुओं के लिए उचित व्यवस्था करने के सख्त निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अलावा उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे एवं हर चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने मुहम्मदाबाद गोहाना के ग्राम सभा सरया में अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में 100 पशु मौके पर मौजूद थे। यहां पर भी गौशाला में पौधे न लगे होने पर नोडल अधिकारी द्वारा गौशालाओं में पौधे लगाने तथा पशुओं के लिए चारे एवं अन्य मूल्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने जनपद के नगर पालिका क्षेत्र में निर्माणाधीन सेतु निगम पुल रेलवे लाइन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान पुल के निर्माण में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा निर्माण कार्य में जितने भी अतिक्रमण हैं, उसको हटाते हुए पुल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।