Woman Dies After Being Hit by Vehicle While Crossing Road in Jasrana जसराना में मैक्स पिकअप की टक्कर से महिला की मौत, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsWoman Dies After Being Hit by Vehicle While Crossing Road in Jasrana

जसराना में मैक्स पिकअप की टक्कर से महिला की मौत

Firozabad News - जसराना के नगला अमर सिंह निवासी 58 वर्षीय महिला रामवती सड़क पार करते समय एक मैक्स पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 25 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
जसराना में मैक्स पिकअप की टक्कर से महिला की मौत

जसराना। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सड़क पार कर रही थी। इस समय एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी उपचार के दौरान मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना जसराना क्षेत्र के नगला अमर सिंह निवासी महिला रामवती (58) पत्नी मायाराम पानी भरकर सड़क पार कर रही थी। उसी समय अचानक दूध से भारी मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में देख पारिवारीजन एवं ग्रामीण आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां से फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

हालत गंभीर देखते हुए फिरोजाबाद से आगरा रेफर कर दिया जहां महिला की मृत्यु हो गई। परिवारीजन शनिवार की रात्रि में शव को थाना लेकर पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।