owners are looking for the engineers whose houses are to be demolished notices are pasted on houses panic in the area यूपी के इस शहर में घर तुड़वाने के लिए इंजीनियर खोज रहे मकान मालिक, नोटिसों से मची खलबली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsowners are looking for the engineers whose houses are to be demolished notices are pasted on houses panic in the area

यूपी के इस शहर में घर तुड़वाने के लिए इंजीनियर खोज रहे मकान मालिक, नोटिसों से मची खलबली

इंजीनियर इसलिए ताकि घरों को तोड़ते का काम करीने से किया जाए और मकान को कम से कम नुकसान पहुंचे। मकान मालिकों को गुरुवार को नोटिस मिले। इसके बाद से इलाके में खलबली मची हुई है। प्रक्रिया तेजी से चल रही है। कई मकानों पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाSat, 24 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस शहर में घर तुड़वाने के लिए इंजीनियर खोज रहे मकान मालिक, नोटिसों से मची खलबली

यूपी के देवरिया शहर में एक सीसी रोड पर हो रहे नाला निर्माण की जद में आने वाले भवनों में 25 से अधिक आलीशान मकान शामिल हैं, जिन्हें तोड़ने के लिए खुद भवन स्वामी इंजीनियर की तलाश कर रहे हैं। इंजीनियर इसलिए ताकि घरों को तोड़ते का काम करीने से किया जाए और मकान को कम से कम नुकसान पहुंचे। मकान मालिकों को गुरुवार को नोटिस मिले। इसके बाद से इलाके में खलबली मची हुई है। प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वहीं जिन भवनों के मालिकों का नाम पालिका को नहीं पता है उनके भवन पर फर्म के नाम से ही नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

शहर में जल निकासी के लिए सीसी रोड पर जल निगम नगरीय देवरिया द्वारा कतरारी मोड़ से हनुमान मंदिर तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले निर्माण कार्य को कतरारी मोड़ से शुरू कर रामनाथ देवरिया मोहल्ले तक नाले के दोनों दीवारों की ढलाई कर खड़ी कर ली गई।

ये भी पढ़ें:दीवार फांद ससुराल में घुसा दामाद, पत्नी समेत पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

वहीं बरसात को देखते नाले के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है और नाले के निर्माण में बाधक बन रहे पक्के निर्माण को पुराने नाले से ढाई से तीन मीटर अंदर तक तोड़ने का तेजी के साथ नोटिस देने के साथ ही भवन स्वामियों से ही तुड़वा रही है। जिससे सीसीरोड पर नाले के किनारे बने भवन के मालिकों में खलबली मची हुई है, नाला निर्माण में सीसीरोड पर 135 भवनों के पक्के निर्माण पड़ रहे हैं, जिसमें 25 से अधिक बड़े भवन भी शामिल हैं।

ऐसे में बड़े भवनों के मालिकों को उनके भवन के अधिक क्षतिग्रस्त होने की चिंता है, जिससे कई मालिक अपने भवनों इंजीनियरों की निगरानी में तोड़वाने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि एक भवन स्वामी द्वारा मुंबई से इंजीनियर बुलवाया गया था। उसने तोड़ने वाले हिस्से का निरीक्षण भी किया है।

ये भी पढ़ें:कुत्ते के काटने से मौत पर 3.10 लाख जुर्माना, मृतक की पत्नी ने लड़ी लंबी लड़ाई

खुद के आशियाने पर हथौड़ा चलवा रहे भवन स्वामी

प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद पिछले पांच दिनों से भवन स्वामी अपने ही आशियाने पर हथौड़ा चलवा रहे हैं। नाला निर्माण के जद में आने वाले भवन और चाहरदीवारी पर मजदूर हथौड़ा व हैमर चलाकर उसे तोड़कर हटा रहे हैं। गुरूवार को भी सीसी रोड पर कई मकानों को तोड़ा जा रहा था, उनके क्षतों पर लगातार हैमर के चलने की आवाज सुनाई दे रही थी। वहीं पक्के निर्माण टूटने के साथ ही आगे अब नाला निर्माण के लिए गड्ढा भी खोदा जाने लगा है, गुरूवार को जेसीबी से नाले की खुदाई भी शुरू हो गई।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |