UPSC exam Delhi Metro services to start early on May 25 UPSC की परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो ने बदली टाइमिंग, 25 मई को किस लाइन पर कब से ट्रेन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsUPSC exam Delhi Metro services to start early on May 25

UPSC की परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो ने बदली टाइमिंग, 25 मई को किस लाइन पर कब से ट्रेन

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने टाइमिंग में बदलाव किया है। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 25 मई को चुनिंदा दिल्ली मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
UPSC की परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो ने बदली टाइमिंग, 25 मई को किस लाइन पर कब से ट्रेन

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने टाइमिंग में बदलाव किया है। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 25 मई को चुनिंदा दिल्ली मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी।

डीएमआरसी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 25 मई को चुनिंदा दिल्ली मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य से पहले शुरू होंगी।

लाइन-7 (पिंक लाइन), लाइन-8 (मैजेंटा लाइन) और लाइन-9 (ग्रे लाइन) पर टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं रविवार को सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 6 बजे शुरू होंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि सुबह जल्दी परिचालन से उम्मीदवारों को समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा कि यह व्यवस्था इस रविवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए की जा रही है।

पिंक लाइन पर सुबह 6 बजे मजलिस पार्क, मजलिस पार्क-शिव विहार, शिव विहार और माजपुर-बाबरपुर से अपने-अपने टर्मिनल स्टेशनों की ओर ट्रेनें शुरू होंगी। इसी तरह, मैजेंटा लाइन पर ट्रेनें जनकपुरी पश्चिम और बॉटनिकल गार्डन से सुबह 6 बजे शुरू होंगी। हालांकि, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से सेवाएं थोड़ी पहले सुबह 5:50 बजे शुरू होंगी।

उन्होंने बताया कि ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड और द्वारका टर्मिनल दोनों से सुबह 6 बजे से सेवाएं शुरू होंगी। डीएमआरसी ने बताया कि अन्य सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सामान्य रविवार के शेड्यूल के अनुसार चलेंगी।