सहरसा: निकला भाजपा का तिरंगा यात्रा
महिषी में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रशंसा की गई। यात्रा महिषी बजरंगबली चौक से उग्रतारा मंदिर...

महिषी एक संवाददाता । महिषी में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाल पहलाम घटना के बाद नरेंद्र मोदी के नेत्तृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध किये गए कार्रवाई की प्रशंसा की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण झा के नेतृत्व में महिषी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा महिषी बजरंगबली चौक से शुरू होकर उग्रतारा मंदिर तक पहुंचा। पहलाम घटना के बाद केन्द्र सरकार द्वारा आपरेशन सिन्दूर चलाकर पड़ोसी देश में अवस्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके देश के वीर जवानों ने जिस साहस का परिचय दिया उसे इस यात्रा के माध्यम से सलाम किया गया। तिरंगा यात्रा में लक्ष्मीकांत झा, नारायण झा, प्रमोदानन्द झा, दिनकर मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, अजय सिंह उर्फ मुंशी जी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।