नैक मूल्यांकन में मिला सीएम कॉलेज को बी डबल प्लस ग्रेड
दरभंगा के सीएम कॉलेज को नैक द्वारा बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया है। यह कॉलेज 1938 में स्थापित हुआ था। नैक टीम ने 14 और 15 मई को ऑनलाइन निरीक्षण किया था। प्रो. मुश्ताक अहमद ने इसे सभी शिक्षकों और...
दरभंगा। वर्ष 1938 में स्थापित शहर के सीएम कॉलेज को राष्ट्रीय मान्यता एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ओर से बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया है। इस ग्रेडिंग की घोषणा से कॉलेज परिवार में जश्न का माहौल है। विगत 14 एवं 15 मई को नैक पीयर टीम ने इस कॉलेज का ऑनलाइन विजिट किया था। इस दो दिवसीय निरीक्षण के आधार पर कॉलेज को बी प्लस प्लस ग्रेड मिला है। यह जानकारी प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने दी है। प्रो. अहमद ने कहा कि यह इस कॉलेज के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व छात्रों और विवि प्रशासन, विशेष रूप से कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के सामूहिक प्रयास का परिणाम है कि नैक टीम ने कॉलेज के प्रशासनिक मामलों और ऑनलाइन विधि से पठन-पाठन की गुणवत्ता की समीक्षा की।
इसकी रिकॉर्डिंग और अन्य कागजी साक्ष्यों के आधार पर विशेषज्ञों ने कहा कि सीएम कॉलेज, दरभंगा को बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया है। प्रो. अहमद ने कहा कि ऑनलाइन मोड में यह नैक ग्रेडिंग पाने वाला पहला कॉलेज है। उन्होंने कहा कि बिहार के कॉलेजों के लिए सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों की कमी है। छात्रों और शिक्षकों का अनुपात बहुत कम है। इस कारण ग्रेड प्राप्त करना मुश्किल है। दूसरा महत्वपूर्ण कारण शिक्षकों की ओर से शोध कार्यों में रुचि नहीं लेना तथा सेमिनार एवं परिचर्चा में भाग न लेना भी बड़ी समस्या है। इसलिए बिहार के सभी कॉलेजों को इन कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए, अन्यथा अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में अच्छी ग्रेडिंग प्रभावित होती रहेगी। बता दें कि अब सभी विकास योजनाओं और अन्य नये कोर्स शुरू करने के लिए नैक ग्रेडिंग अनिवार्य कर दी गयी है। प्रो. अहमद ने कहा कि सीएम कॉलेज के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अच्छा ग्रेड प्राप्त करना गर्व का क्षण है। प्रो. अहमद ने नैक की बेहतर ग्रेडिंग पाने पर कॉलेज परिवार को बधाई दी और उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने नैक काय के लिए योगदान दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।