Water Supply Disruption in Bina Colony Due to Pipe Theft by Scrap Thieves कबाड़ चोरों ने काटा पाइप, पेयजल आपूर्ति ठप, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsWater Supply Disruption in Bina Colony Due to Pipe Theft by Scrap Thieves

कबाड़ चोरों ने काटा पाइप, पेयजल आपूर्ति ठप

Sonbhadra News - बीना चौकी क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे, कबाड़ चोरों ने पेयजल पाइपलाइन काट दी, जिससे बीना कॉलोनी और खदान की जल आपूर्ति ठप हो गई। इससे लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों लीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 19 May 2025 02:36 PM
share Share
Follow Us on
कबाड़ चोरों ने काटा पाइप, पेयजल आपूर्ति ठप

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना चौकी क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे आईडब्ल्यूएसएस जयंत परियोजना से आई पेयजल पाइप लाइन को रविवार की रात कबाड़ चोरों ने काट दिया। इससे बीना कालोनी और खदान की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पाइप काट दिए जाने से हजारों लीटर पानी बेवजह बह रहा है। बीना चौक क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे अज्ञात चोरों ने रविवार की रात लगभग दो बजे पेयजल पाइप लाइन काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे हजारों लीटर पानी बहने के साथ बीना कॉलोनी और खदान में आपूर्ति ठप हो गयी।

प्रचंड गर्मी में पानी सप्लाई न होने से कर्मियों में रोष व्याप्त है। कर्मियों का आरोप है कि कबाड़ चोरों द्वारा रात में ही कास्ट आयरन पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इतना ही नही सोमवार सुबह काटे गए कास्ट आयरन के पाइप कों कबाड़ चोर लेकर फरार भी हों गए। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिनदहाड़े बेखौफ कबाड़ चोर लगातार परियोजना को क्षति पहुंचा रहे हैं। इससे पूर्व भी स्टेडियम बाउंड्री वॉल के बाहर लगे लोहे के जाली को भी कबाड़ चोर काट ले गए। लोगों ने रात में गश्त करने की मांग प्रबंधन के साथ प्रशासन से की है। सूचना मिलने पर पहुंचे प्रबंधन के लोगों ने जांच पड़ताल के साथ पाइप दुरुस्त कराने में जुटे रहे। शाम तक पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की बात कही गयी है। इस मामले में बीना परियोजना में तैनात सिविल इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि कबाड़ चोरों ने घटना कों अंजाम दिया है। पानी रीस्टोर कराने की कोशिश की जा रही है। खदान के साथ कालोनी परिसर में पेयजल आपूर्ति ठप है, जिसे शीघ्र बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।