Police Campaign Against Overloaded Vehicles and Traffic Violations in PDDU Nagar यातायात नियमों के में 194 वाहनों का चालान, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Campaign Against Overloaded Vehicles and Traffic Violations in PDDU Nagar

यातायात नियमों के में 194 वाहनों का चालान

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में पुलिस ने सुरक्षित यातायात और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। रविवार रात को यातायात पुलिस ने 194 वाहनों का चालान किया, जिसमें बिना हेलमेट, गलत दिशा में चलाने वाले और तीन सवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 19 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों के में 194 वाहनों का चालान

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सुरक्षित यातायात और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इस क्रम में रविवार की देर रात तक चले अभियान में यातायात पुलिस बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले-128, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले-03 और तीन सवारी वाले 10 वाहनों सहित कुल 194 वाहनों का यातायात नियमों के उल्लंघन में विभिन्न धाराओं में चालान किया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव अपने अधीनस्थों संग अभियान चला रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस दौरान आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जैसे नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया जा रहा है। अभियान के क्रम में कुल 194 वाहनों का अन्य धाराओं जैसे-यातायात नियमों का पालन न करना, बिना ड्राइविंग लाईसेन्स के वाहन चलाना आदि में चालान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।