Greater Noida Circle Rate Hike New Rates to be Implemented Next Week नए सर्किल रेट अगले सप्ताह तक लागू करने की तैयारी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Circle Rate Hike New Rates to be Implemented Next Week

नए सर्किल रेट अगले सप्ताह तक लागू करने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा में सर्किल रेट की नई दरें अगले सप्ताह लागू हो सकती हैं। जिला प्रशासन ने ड्राफ्ट पर अंतिम बैठक कर ली है और एक जून से इन दरों को लागू करने पर विचार किया जा रहा है। वर्ष 2015 के बाद नए सर्कल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
नए सर्किल रेट अगले सप्ताह तक लागू करने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से बढ़ाए गए सर्किल रेट की नई दरें अगले सप्ताह तक लागू हो सकती हैं। जिला प्रशासन ने ड्राफ्ट पर मंथन पूरा कर लिया है। एक जून से इन दरों को लागू करने पर विचार चल रहा है। जिला प्रशासन, रजिस्ट्री विभाग और तीनों प्राधिकरणों के बीच सर्किल रेट की दरें बढ़ाने के लिए पिछले कई महीने से मंथन चल रहा था। जिला प्रशासन ने इसके लिए जारी किए गए ड्राफ्ट पर पिछले महीने अंतिम बैठक भी कर ली थी। कुछ संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देकर रिपोर्ट मांगी गई थी। विभागों ने जिलाधिकारी के समक्ष यह रिपोर्ट रख दी है और इसे अंतिम रूप देने का काम भी पूरा हो गया है।

जिले में वर्ष 2015 के बाद नए सर्कल रेट लागू होंगे। नोएडा के फ्लैट खरीदारों की बात करें तो यहां हाईराइज सोसाइटी में अधिकांश क्षेत्रफल का सर्किल रेट से चार से छह हजार है, जिसमें नोएडा में 20 और ग्रेनो में 30 प्रतिशत की सीधे बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके अलावा मेट्रो लाइन के 500 मीटर के एरिया में आने वाली सोसाइटी में लोकेशन चार्ज के नाम पर पांच से 12.5 प्रतिशत तक अतिरिक्त सर्किल रेट का बोझ बढ़ेगा। आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग भूखंड, औद्योगिक भूखंड, आईटी और आईटीईएस भूखंड और कॉमर्शियल भूखंडों के सर्किल रेट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। तहसील जेवर में व्यावसायिक भूखंडों और परिसंपत्तियों के सर्किल रेट में 18-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। संस्थागत भूखंडों के मौजूदा सर्किल रेट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव ड्राफ्ट में रखा गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इसे लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। जल्द ही नई तिथि घोषित कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।