हर जिले में बनाएं मॉडल गौशाला, सड़कों की मरम्मत को करें विशेष प्राविधान
Lucknow News - - पंचायतीराज मंत्री की अध्यक्षता में स्थानीय स्वशासन समिति की बैठक - पंचायत चुनाव

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायतीराज विभाग की स्थानीय स्वशासन समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। विधान भवन के कक्ष संख्या-80 में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के सदस्य व विधायकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हर जिले में एक मॉडल गौशाला का निर्माण कराया जाए। बड़ी गौशाला में अधिक गाय रखने की क्षमता हो। वहीं बहुत सी जिला पंचायतों की सड़कों की मरम्मत के लिए कोई प्राविधान नहीं है। अभी मरम्मत न होने के कारण इन पर चलना म़ुश्किल होता है। ऐसे में विभिन्न विभागों से समन्वय कर इनकी मरम्मत का विशेष प्राविधान कराया जाए।
पंचायत विभाग की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अभियान चलाया जाए। विभाग की ओर से साफ-सफाई के लिए दिए गए उपकरणों की समय-समय पर जांच कराई जाए। अगर वह सही ढंग से चलते न मिलें तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिला पंचायत की बैठकों में विधायकों के प्रस्तावों को भी शामिल किया जाए। जिससे उन्हें अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने में आसानी हो। यही नहीं इन प्रस्तावों को शामिल करने की न्यूनतम समय-सीमा भी निर्धारित की जाए। पंचायत चुनावों में आरक्षण नियमावली का पालन हो अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों में आरक्षण नियमावली का ढंग से पालन कराया जाए। लंबे समय से सामान्य श्रेणी या आरक्षित श्रेणी की सीटों में नियमानुसार बदलाव किया जाए। विभिन्न ग्राम पंचायतों में बन रहे अंत्येष्टि स्थलों व उत्सव भवनों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। नाली की साफ-सफाई का मुद्दा सभी सदस्य विधायकों की ओर से उठाया गया। वहीं पंचायतों के विकास कार्यों के शिलापट्ट में विधायकों का नाम भी लिखे जाने की मांग की। यही नहीं समिति के सदस्यों ने पंचायत भवनों पर अवैध कब्जे व साफ-सफाई के लिए नियुक्त कर्मचारियों से अन्य कार्य लेने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। मंत्री ने प्रमुख सचिव, पंचायतीराज अनिल कुमार को इन सभी सुझावों पर अमल कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, ओम कुमार, संदीप सिंह, महेश चंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, रमेश जायसवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता और राजेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।