टिकट आरक्षण कार्यालय के अब खुल रहे एक ही काउंटर
बेगूसराय के टिकट आरक्षण कार्यालय में पिछले तीन दिनों से केवल एक काउंटर खुला है। इससे यात्रियों को टिकट पाने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। दो काउंटरों में से केवल एक ही काम कर रहा है,...

बेगूसराय। टिकट आरक्षण कार्यालय बेगूसराय का पिछले तीन दिनों से एक ही काउंटर खुल रहा है। दो काउंटर वाली इस टिकट आरक्षण कार्यालय में दोनो शिफ्ट में मात्र एक-एक ही काउंटर खुल रहा है। इस कारण यात्रियों को टिकट लेने में घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। इससे अलग तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों का सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। लाइन में लगे दर्जनों यात्रियों में मात्र दो ही यात्रियों को कनर्फम टिकट मिल पा रहा है। स्थानीय रेल अधिकारी ने बताया कि पीआरएस के कई कर्मियों का तबादला हो जाने से यह परेशानी शुरु हुई है।
नए कर्मी अभी तक योगदान नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।