Enhancing Access to Family Welfare Services in Hulasganj Meeting हुलासगंज सीएचसी में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEnhancing Access to Family Welfare Services in Hulasganj Meeting

हुलासगंज सीएचसी में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

बैठक में परिवार कल्याण सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर दिया गया जोर, इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य परिवार कल्याण सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली एवं सुलभ बनाना था, ताकि ये सेवाएं जरूरतमंदों तक आसानी से पहुंच सकें।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 19 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
हुलासगंज सीएचसी में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक

बैठक में परिवार कल्याण सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर दिया गया जोर हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य परिवार कल्याण सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली एवं सुलभ बनाना था, ताकि ये सेवाएं जरूरतमंदों तक आसानी से पहुंच सकें। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रशासन द्वारा की गई, जिसमें पीएसआई संस्था के प्रतिनिधि श्री नीरज कुमार एवं ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर (बीसीएम) भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में श्री नीरज कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने पर बल दिया।

साथ ही उन्होंने ऑनलाइन प्रविष्टि के माध्यम से सेवाओं के डेटा को समय पर और सटीक रूप से दर्ज करने के महत्व को भी रेखांकित किया। बीसीएम ने उपस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे समुदाय में जाकर परिवार नियोजन के लाभ, अस्थायी व स्थायी उपायों, तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दें, जिससे जनसंख्या नियंत्रण एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सके। बैठक में अन्य कई स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई और संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता के माध्यम से सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने पर विशेष बल दिया गया। बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।