विदेश ::: श्रीलंका के निलंबित पुलिस प्रमुख को आरोप पत्र दिया
शब्द : 138 ---------- कोलंबो, एजेंसी श्रीलंका के निलंबित पुलिस प्रमुख देशबंधु तेन्नाकून को

शब्द : 138 ---------- कोलंबो, एजेंसी श्रीलंका के निलंबित पुलिस प्रमुख देशबंधु तेन्नाकून को सोमवार को आरोप पत्र प्रदान किया गया। आरोप पत्र में उन पर 22 आरोप लगाए गए हैं। तेन्नाकून पहली बार जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए। समिति ने उन्हें जवाब देने के लिए समय दिया है। संसद ने तेन्नाकून की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था जिसे स्पीकर को अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी। समिति द्वारा तेन्नाकून पर लगाए गए आरोपों के बाद राष्ट्रपति अनूरा कुमारा दिसानायके संसद को संबोधित करेंगे और उसके बाद तेन्नाकून को हटा दिया जाएगा। तेन्नाकून को सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2024 में उनकी नियुक्ति की वैधता पर सुनवाई करते हुए निलंबित कर दिया था।
उन्हें सुप्रीम कोर्ट से एक व्यक्ति को हिरासत में यातना देने का दोषी पाए जाने के बावजूद 2023 में पुलिस प्रमुख बनाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।