अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सीएम के समक्ष रखेंगे प्रस्ताव
जहानाबाद, नगर संवाददाता।जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार का आगमन जहानाबाद जिला न्यायालय में हुआ।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार का आगमन जहानाबाद जिला न्यायालय में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विधिक संघ के सभागार में अधिवक्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया और संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार-विमर्श किया। अपने संबोधन में डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि चूंकि यह चुनावी वर्ष है, ऐसे में सभी अधिवक्ता एकमत होकर जदयू के पक्ष में कार्य करें एवं विधि प्रकोष्ठ को और अधिक मजबूत बनाएं। उन्होंने अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने की भी बात कही। इस अवसर पर बिहार प्रदेश विधि प्रकोष्ठ के सचिव अधिवक्ता राजीव रंजन, अधिवक्ता अमर कुमार एवं अधिवक्ता वरुण कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
स्वागत जहानाबाद जदयू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता शारदानंद कुमार ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता महेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, अरविंद दास, राजकुमार, अमरनाथ, अजीत कुमार, विनय कुमार, प्रकाश चंद एवं अंजुमन मेहता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।