154 Lost Mobile Phones Returned to Owners in Gurugram गुम हुए 154 फोन की तलाश कर परिजनों को सौंपा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon News154 Lost Mobile Phones Returned to Owners in Gurugram

गुम हुए 154 फोन की तलाश कर परिजनों को सौंपा

गुरुग्राम में मार्च और अप्रैल के दौरान गुम हुए 154 मोबाइल फोन को पुलिस ने खोजकर उनके असल मालिकों को लौटा दिया। इन फोन की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपए है। डीसीपी करण गोयल ने बताया कि मोबाइल फोन आजकल लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 19 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
गुम हुए 154 फोन की तलाश कर परिजनों को सौंपा

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मार्च और अप्रैल महीने में गुम हुए 154 मोबाइल फोन की तलाश कर सोमवार को असल मालिकों को सौंप दिया गया। गुम हुआ फोन मिलने पर लोगों को काफी खुशी हुई। डीसीपी पश्चिम करण गोयल मार्च व अप्रैल-2025 के दौरान लोगों के गुम हुए कुल 154 मोबाईल फोन को सीईआईआर (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से तलाश किया और सभी को फोन लौटा दिया गया। 154 मोबाइल फोन की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। करण गोयल ने बताया कि ढूंढकर बरामद किए गए मोबाइल फोन के असल मालिकों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके गुम हुए को लौटाया गया।

उन्होंने बताया कि बताया कि वर्तमान समय मे मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाईल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते है। लोग फोन को माध्यम बनाकर अपना मनोरंजन भी करते है साथ ही अपने मोबाईल फोन मे ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते है, इसलिए अपने मोबाईल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।