लालगंज स्कूल : भवन है जर्जर, बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं
लालगंज स्कूल : भवन है जर्जर, बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं लालगंज स्कूल : भवन है जर्जर, बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं

लालगंज स्कूल : भवन है जर्जर, बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं सुविधाओं के अभाव में रोज 25 से 30 बच्चे ही आते हैं पढ़ने प्यास लगती है तो बच्चों को जाना पड़ता है घर फोटो चेवाड़ा स्कूल : लालगंज गांव का जर्जर विद्यालय भवन । चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की लोहान पंचायत के लालगंज प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है। भवन इतना जर्जर है कि कभी भी धराशायी हो सकता है। बच्चों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। प्यास लगती है तो बच्चों को घर जाना पड़ता है। विद्यालय में नामांकित 70 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक हैं।
बेहतर व्यवस्था न रहने के कारण नामांकित बच्चों में से महज 30 फीसद ही रोज स्कूल आते हैं। अभिभावक रामउचित प्रसाद, राजीव पासवान, नन्दलाल पासवान, लक्ष्मी देवी ,पुकारी देवी व अन्य बताते हैं कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है। अभिभावकों ने बताया कि तीन साल पहले पेयजल की सुविधा बहाल करने के नाम पर बोरिंग करायी गयी, टंकी लगायी गयी और मोटर लगाया। बावजूद आजतक बच्चों को पानी नसीब नहीं हुआ है। स्कूल में बिजली का कनेक्शन नहीं है। इस कारण मोटर नहीं चलता है। पानी के अभाव में शौचालय में ताला लगा रहता है। बच्चों को बाहर जाना पड़ता है। अभिभावकों का यह भी आरोप है कि हर साल स्कूल के विकास के लिए विभाग से राशि दी जाती है। लेकिन, विकास के नाम पर कुछ नहीं होता है। इधर, एचएम मालती देवी ने बताया कि विकास राशि के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पहले के एचएम ही इसका जवाब देंगे। शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया है। एमडीएम गुणवत्तापूर्ण दिया जाता है। इधर, बीईओ प्रमोद कुमार झा ने बताया कि लालगंज स्कूल के बारे में अभिभावकों से शिकायत मिली है। जल्द ही स्कूल की जांच की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।