Bihar Sports University Launches Refresher Course for Teachers हुआ करार, खेल विश्वविद्यालय में रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआत, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Sports University Launches Refresher Course for Teachers

हुआ करार, खेल विश्वविद्यालय में रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआत

हुआ करार, खेल विश्वविद्यालय में रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआतहुआ करार, खेल विश्वविद्यालय में रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआतहुआ करार, खेल विश्वविद्यालय में रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआतहुआ करार, खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 19 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
हुआ करार, खेल विश्वविद्यालय में रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआत

हुआ करार, खेल विश्वविद्यालय में रिफ्रेशर कोर्स की हुई शुरुआत शिक्षकों को खेल के तकनीकी ज्ञान का दिया जाएगा प्रशिक्षण एक सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण में शामिल हुए 50 शिक्षक फोटो: राजगीर खेल-राजगीर खेल विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रतिभागी। राजगीर, निज संवाददाता। बिहार खेल विश्वविद्यालय में सोमवार से रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत की गयी। इसमें सरकारी शिक्षकों को खेलों का तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने खेल विश्वविद्यालय से इस संबंध में समझौता किया है। एक सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम में 50 शारिरिक शिक्षक शामिल हो रहे हैं। इसका उद्घाटन कुलपति शिशिर सिन्हा, कुलसचिव रजनीकांत ने किया।

उन्होंने कहा कि यह कोर्स लगातार चलता रहेगा। सरकारी शिक्षकों को रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। हर सप्ताह पीसी शिक्षक व डायट से भेजे गये 50 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विश्वविद्यालय खेल के साथ तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा। आने वाले समय में विश्वविद्यालय भारत सहित अन्य देशों में खेले जाने वाले विभिन्न खेलों के ज्ञान व मार्गदर्शन का केन्द्र बनेगा। इस कोर्स के माध्यम से शारिरिक शिक्षा, खेल विज्ञान, उसका प्रयोग व नयी सोच को बढ़ावा देगा। इसके लिए देशभर से विशिषज्ञ व फैकल्टी को आमंत्रित किया गया है। ये ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण देंगे। 3 मई को विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में परीक्षा नियंत्रक निशिकांत तिवारी को इस कोर्स का कोर्स डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। प्रशिक्षण की अवधि सोमवार से शनिवार तक होगी। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएग। इससे पहले परीक्षा नियंत्रक ने खेल विश्वविद्यालय के बारे में प्रस्तुतीकरण दी। वहीं, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के डीन योगेश चंद्र ठाकुर ने खेलों की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रस्तुतीकरण दी। मौके पर डॉ. सैयद मो. अय्यूब, डॉ. ललित शर्मा आदि भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।