क्षतिग्रस्त पाइप नही हो सका ठीक, सड़क पर बह रहा है पानी
Deoria News - देवरिया में रसोई गैस के लिए पाइप डालने के दौरान जलकल पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे 12 दिन बाद भी मरम्मत नहीं हो पाई है। इससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है और 100 से अधिक घरों में जलापूर्ति...

देवरिया, निज संवाददाता। रसोई गैस के लिए पाइप डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए जलकल पाइप बारह दिन बाद भी ठीक नही किया जा सका है। क्षतिग्रस्त पाइप से प्रतिदिन शाम- सुबह हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। वहीं करीब सौ से अधिक घरों की जलापूर्ति भी प्रभावित है। घरों में जलकल का पानी नही जाने से लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है, दैनिक कार्य करने में दिक्कत हो रही है। रविवार को क्षतिग्रस्त ठीक करने के लिए गड्ढा खोदाकर कुछ जगहों पर लीकेज को ठीक किया गया, लेकिन पाइप में कई जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी वैसे का वैसे ही बहकर बर्बाद होता रहा।
शहर में रसोई गैस की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। गैस पाइप के लिए मशीन के जरिए जमीन में खुदाई कर पाइप को डाला जा रहा है। गैस पाइप डालने के दौरान 7 मई को शहर के भीखमपुर रोड स्थित सौरभ एजेन्सी वाली गली में जलकल का पाइप दो जगह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद सड़क पर पानी बहने लगा। क्षतिग्रस्त को ठीक करने के लिए एक जगह गैस पाइप डालने वालों ने गड्ढा खोदा, लेकिन उन्हे सफलता नही मिल सकी। जिसके बाद शनिवार को जलकल विभाग के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त को ठीक किया और शाम को पानी चालू कराया, जैसे ही पानी चालू हुआ वैसे ही पाइप में अन्य जगहों पर हुए क्षतिग्रस्त से पुन: पानी बहने लगा। जिसे ठीक करने के लिए रविवार को भी जलकल के कर्मचारी जुटे रहे, लेकिन देर शाम तक सफलता उन्हे नही मिल पाई। वहीं पानी सड़क पर बहकर बर्बाद होता रहा। ऐसा ही हाल रामगुलाम टोले में भी रहा, जहां जलकल के पाइप में क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों के घरों तक दस दिन बाद भी पानी नही पहुंच पा रहा है। जलकल का पाइप लीक होने से प्रभावित है जलापूर्ति नगर पंचायत भलुअनी के वार्ड नं. 14 नन्दानगर में पिछले एक माह से जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हालत में है, जिससे वार्ड के अधिकांश घरों में सप्लाई का पानी नही जा रहा है। वार्ड के लोगों द्वारा इसकी शिकायत जेई से की गई है, लेकिन आज क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक नही किया जा सका है। पाइप के ठीक न होने से शाम- सुबह पानी आने पर सड़क पर बहकर पानी बर्बाद हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।