गया जी में एनकाउंटर, पिता-पुत्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मारी गोली
आपको बता दें कि नीतीश वजीरगंज के दखिनगांव में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। नीतीश भी दखिनगांव का ही रहने वाला है। नीतीश पर पिता-पुत्र की गोली मार हत्या का आरोप है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास रविवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में नीतीश को गोली लगी है।

बिहार के गया जी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बाप-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी को गोली मारी है। गोली लगने से अपराधी जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर में पुलिस एनकाउंटर में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी घायल हो गया है। मुख्य आरोपी का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है। नितीश कुमार को पैर में गोली लगी है। घायल हालत में उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि नीतीश वजीरगंज के दखिनगांव में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। नीतीश भी दखिनगांव का ही रहने वाला है। नीतीश पर पिता-पुत्र की गोली मार हत्या का आरोप है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबीघा गांव के पास रविवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में नीतीश को गोली लगी है।
दरअसल गया जी जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत दखिनगांव में शनिवार की दोपहर पिता-पुत्र की हत्या मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई थी। एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। रविवार को वजीरगंज थाने में डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि भूमि विवाद में हत्या की गई है। मृतक अशोक सिंह की पुत्री बंटी कुमारी के बयान पर उसके चचेरे भाई नीतीश कुमार और अंकित कुमार, चाचा अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, चाची नीतू देवी सहित अन्य अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआइटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, वह भी भागने के फिराक में था, जिसे जमुआवां से गिरफ्तार किया गया था। उक्त मामले में मुख्य आरोपित नीतीश कुमार सहीत अन्य अभी भी पुलिस के पकड़ से बाहर थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।
भाई के हिस्से में मिले मकान से बाहर निकालने की भी देता था धमकी
बंटी कुमारी ने बताया था कि भाई कुणाल (मृतक) से नीतीश ने चार लाख रुपये उधार लिए थे, जो वापस मांगने पर वह उसे जान से मारने और मेरे भाई के हिस्से में मिले मकान से बाहर निकालने की धमकी भी देता था। मेरे पिता अशोक सिंह और भाई कुणाल कुमार की हत्या करने वाले और उसके सहयोगी अभी तक फरार हैं, जिसके कारण हमलोगों में दहशत व्याप्त है, हमने पुलिस से आग्रह किया है कि जबतक आरोपित गिरफ्तार नहीं होते हमलोगों को सुरक्षा प्रदान की जाय।ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि अविवाहित चाचा और उसके दादी को मिली जमीन को मनमाने ढंग से बेचने पर विवाद बढ़ा जो खूनी रूप ले लिया।