रं कल्याण संस्था ने उत्साह से मनाया्र रं कल्याण संस्था ने 37 वां स्थापना दिवस मनाया
::::::::::::::स्थापना दिवस:::::::::::::::::::::::::स्थापना दिवस::::::::::: - रं कम्युनिटी स्कूल के संस्थापक सिंह व राज्य जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्

धारचूला। रं कल्याण संस्था का 37वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ रं कम्युनिटी स्कूल के संस्थापक व ऑस्ट्रेलिया में रह रहे देवेंद्र सिंह गर्ब्याल व राज्य जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने किया। स्थानीय ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम में दोनों अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। राज्य जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने रं संस्था के संस्थापक देवेंद्र को पगड़ी एवं उनकी पत्नी गोदावरी देवी को पारंपरिक खाटो एवं पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट किया। यहां महिमन ह्यांकि, राम सिंह ह्यांकि, दीपक रौंकली, प्रद्युम्न गर्ब्याल, डॉ. विजय फिरमाल, खुशाल गरखाल, अशोक नगन्याल, डॉ. किशोर सिरखाल, अरविंद खैर, देवकृष्ण फ़कलियाल, निहारिका गर्ब्याल, दशरथी कुटियाल, मोती देवी, आभा फकलियाल, देवकी देवी, मोनिका सीपाल, डॉ. चंद्रा नबियाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।