Illegal Liquor Seized 28 Cartons Found Near Hanuman Chatti Bridge यमुनोत्री के पड़ाव स्थल हनुमान चट्टी में 28 पेटी शराब पकड़ी, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsIllegal Liquor Seized 28 Cartons Found Near Hanuman Chatti Bridge

यमुनोत्री के पड़ाव स्थल हनुमान चट्टी में 28 पेटी शराब पकड़ी

बड़कोट, संवाददाता। यमुनोत्री यात्रा मार्ग के हनुमान चट्टी में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीMon, 19 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
यमुनोत्री के पड़ाव स्थल हनुमान चट्टी में 28 पेटी शराब पकड़ी

जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बड़कोट की सयुंक्त टीम द्वारा हनुमान चट्टी पुल के समीप एक बंद मकान से 28 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। उक्त अवैध शराब आरोपी प्रदीप पंवार पुत्र प्रेम सिंह ग्राम निसणी मौके से फरार हो गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हनुमानचट्टी में बड़ी कामयाबी के साथ अवैध शराब के विरुद्ध जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान संपूर्ण जनपद में लगातार जारी है। बताया यात्रा प्रारम्भ होने से अभी तक 07 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं जिनमें लगभग 300 लीटर शराब जब्त की गयी है और 28 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल है।

उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। दबिश टीम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ,आबकारी निरीक्षक बड़कोट कमलेश रानी, आबकारी निरीक्षक पुरोला सुरेंद्र आर्य, हेड कांस्टेबल पवन सिंह, आबकारी कांस्टेबल आज़ाद सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह, शुभम असवाल एवं पीआरडी जवान नागेंद्र चौहान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।