भूषण हत्याकांड : हत्या के डेढ़ माह बाद भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार
भूषण हत्याकांड : हत्या के डेढ़ माह बाद भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तारभूषण हत्याकांड : हत्या के डेढ़ माह बाद भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तारभूषण हत्याकांड : हत्या के डेढ़ माह बाद भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तारभूषण...

भूषण हत्याकांड : हत्या के डेढ़ माह बाद भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार पिता के बाद पुत्र को भी मिल रही हत्या की धमकी रक्षा के लिए एसपी से लगायी गुहार हिलसा, निज प्रतिनिधि। परवलपुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव के कमलेश यादव उर्फ भूषण यादव की बदमाशों ने हिलसा शहर के सूर्य मंदिर तालाब के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के डेढ़ माह बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना के बाद से परिजन काफी डरे सहमे हैं। आरोपियों द्वारा मृतक के पुत्र को भी जान मारने की धमकी मिल रही है।
इसके बाद मृतक की पत्नी और पुत्र अजब कुमार ने एसपी को आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने एवं जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है। ज्ञात हो कि पिछले माह 11 अप्रैल की संध्या करीब चार बजे कमलेश यादव उर्फ भूषण यादव कोर्ट जा रहे थे। तभी शहर के सूर्य मंदिर तालाब के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना में आठ लोगों को आरोपित किया गया था। हत्या के लगभग डेढ़ माह बाद भी सभी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। मृतक के पुत्र अजब कुमार का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर पिता की हत्या की गई थी। हत्या करने वाला आरोपित खुलेआम घूम रहा है। पिता की हत्या के महज 15 दिन बाद यानी 27 अप्रैल को आरोपियों ने जान मारने की धमकी दी थी। इस डर से परवलपुर थाने में जाकर शरण लिया। तब जाकर उस दिन हमारी जान बची। पिता की हत्या के बाद हम पूरे परिवार डरे सहमे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापामारी की जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही वे कानून के शिकंजे में होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।