RJD Leader Demands Job for Martyr s Wife from PM Modi राजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे मांग, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRJD Leader Demands Job for Martyr s Wife from PM Modi

राजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे मांग

राजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे मांगराजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे मांगराजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 18 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
राजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे मांग

राजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे मांग फोटो : राजद नेता : बिंद के उतरथु गांव में जवान के परिजन से बातचीत करते राजद नेता पूर्व विधायक सतीश कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। रविवार को राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सतीश कुमार उतरथु गांव पहुंचकर जवान के परिजन से मिले। उन्हें सांत्वना दिया। जवान सिकंदर राउत के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक ने कहा कि राजद का पूरा परिवार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिजन के साथ है। जवान के दो छोटे छोटे बच्चे व वृद्ध पिता हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजकर शहीद सिकंदर की पत्नी को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की गुहार लगाएंगे। उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार से सोइवा-कथराही मार्ग पर जवान के नाम पर तोरणद्वार बनाने की भी मांग की है। मौके पर शैलेन्द्र कुमार, डॉ. संजय कुमार, सुरेश प्रसाद, योगेन्द्र यादव, राजद नेता देवू सिंह, धीरज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार, बिन्द दूर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चुन्नु कुमार, मुखिया उमेश राउत, राकेश कुमार, पप्पु राम व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।