जानलेवा हमला करने की धमकी पर कराया सनहा दर्ज
हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में मंडई कला निवासी शबाब खान ने जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। 23 अप्रैल को रात 9:30 बजे, कुछ लोग उसे घात लगाकर मारने की कोशिश कर रहे थे। उसने तीन...

हजारीबाग, प्रतिनिधि । लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई कला निवासी शबाब खान पिता मो कलाम खान ने जान से मारने की धमकी पर सनहा दर्ज कराया है। इस संबंध में भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, लोहसिंघना थाना प्रभारी को भी आवेदन देकर जानकारी दी है। आवेदन के अनुसार 23 अप्रैल को 9:30 बजे रात मांडई रोड से घर जाते समय घात लगाकर जानलेवा हमला करने के लिए कुछ लोग मास्क लगाकर पीछा कर रहे थे। उसे दिन हमलावरों को मौका नहीं मिला इसलिए वे लोग हमला नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने आवेदन में मो आफताब राजा उर्फ छोटे, आसिफ राजा और काशिफ राजा को नामजद आरोपी बनाया है।
साथ ही यह भी कहा गया है कि कई अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।