Yadav Mahasabha Celebrates 100 Years with Rallies for Ahir Regiment and National Awareness यादव महासभा ने रेजांगला युद्ध की पवित्र मिट्टी कलश के साथ किया नगर भ्रमण, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsYadav Mahasabha Celebrates 100 Years with Rallies for Ahir Regiment and National Awareness

यादव महासभा ने रेजांगला युद्ध की पवित्र मिट्टी कलश के साथ किया नगर भ्रमण

अखिल भारतीय यादव महासभा ने हजारीबाग में रेजांगला युद्ध की पवित्र मिट्टी के साथ नगर भ्रमण किया। यह यात्रा अहीर समाज को संगठित करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 19 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
यादव महासभा ने रेजांगला युद्ध की पवित्र मिट्टी कलश के साथ किया नगर भ्रमण

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । अखिल भारतीय यादव महासभा ने संगठन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे जनजागृति अभियान के तहत रविवार को हजारीबाग में रेजांगला युद्ध की पवित्र मिट्टी के साथ नगर भ्रमण आयोजित किया गया।यादव महासभा की यह स्वर्ण जयंती यात्रा देशभर में भ्रमण कर रही है, जिसका प्रमुख उद्देश्य अहीर समाज को संगठित कर, समाज के युवाओं में जागरुकता फैलाना। उनके अधिकारों की रक्षा करना और देश के लिए बलिदान देने वाले अहीर वीरों की गाथा को जन-जन तक पहुँचाना है। रेजांगला युद्ध की ऐतिहासिक गाथा को स्मरण करते हुए यादव महासभा के लोगों ने बताया कि यह युद्ध 18 नवम्बर 1962 को भारत और चीन के बीच लद्दाख स्थित रेजांगला दर्रे पर लड़ा गया था।

इसमें भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी, जिसे अहीर कंपनी कहा जाता है, ने असाधारण वीरता का प्रदर्शन करते हुए मात्र 120 सैनिकों के साथ 1300 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था।भीषण ठंड, अत्यल्प हथियार और सीमित भोजन के बावजूद जवानों ने आखिरी साँस तक लड़ते हुए 114 वीर जवानों की शहादत दी। यह युद्ध भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे वीरतापूर्ण लड़ाइयों में गिना जाता है और आज भी यह देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक बना हुआ है। इन्हीं वीरों की स्मृति में, रेजांगला की पावन धरती से लाई गई मिट्टी से भरे पवित्र कलश को अखिल भारतीय यादव महासभा ने देशभर में यात्रा निकाला गया है। यह कलश शनिवार की शाम हजारीबाग पहुँचा, जहाँ भारत माता चौक पर भावपूर्ण स्वागत किया गया। इसके पश्चात कलश को बड़ा बाजार ग्वाल टोली चौक तक ले जाया गया, जहाँ एक सभा का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रभक्ति तथा अहीर रेजिमेंट की माँग के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को सुबह 10 बजे हजारीबाग स्टेडियम से हज़ारों की संख्या में यादव समाज के लोग एकत्रित होकर नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए।इस रैली मे अहीर रेजिमेंट के समर्थन मे नारे लगाये गये। रैली हजारीबाग शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नगवां टोल प्लाजा तक पहुंची, जहाँ श्रद्धांजलि अर्पित कर कलश को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस आयोजन के माध्यम से केन्द्र सरकार से अहीर रेजिमेंट के गठन की माँग को जोरदार ढंग से उठाया गया, साथ ही जाति आधारित जनगणना के निर्णय की सराहना करते हुए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट किया गया। कलश यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पिताम्बर दास , संयोजक सविता यादव द्वारा किया जा रहा है। यह अभियान देश के कोने-कोने में पहुँचकर समाज को संगठित करने का कार्य कर रहा है।इस अवसर पर अशोक यादव, अर्जुन यादव, कुणाल यादव, अमरदीप यादव, शैलेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, बबलू यादव, अरुण यादव, प्रकाश यादव, रवि यादव, वरुण यादव, बसंत यादव, राजू गोप समेत हज़ारों यादव समाज के लोग उपस्थित रहे। सभी ने रेजांगला के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अहीर समाज की एकता का परिचय दिया। फोटो के कलश यात्रा में शामिल यादव महासभा के लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।