टंडवा में बिजली चरमराई, उपभोक्ता परेशान
टंडवा में औद्योगिक नगरी होने के बावजूद बिजली सप्लाई पूरी तरह से चरमरा गई है। पिछले 24 घंटे में केवल नौ घंटे बिजली मिली है। गर्मी में लोग परेशान हैं, और बिजली की स्थिति भयावह हो गई है। एनटीपीसी से...

टंडवा, निज प्रतिनिधि। औद्योगिक नगरी होने के बाद भी टंडवा में बिजली सप्लाई पूरी तरह चरमरा गयी है। भयावह गर्मी में एक ओर लोगों का बदन जल रहा है तो दूसरी ओर बिजली की स्थिति भयावह है। पिछले 24 घंटे में रविवार को दस बजे दिन तक मात्र टंडवा फीडर को मात्र नौ घंटे बिजली मिली। जानकारों की मानें तो टंडवा केरेडारी को 120 एम्पीयर बिजली मिल रही है। इसमें 60 एम्पीयर केरेडारी प्रखंड को मिल रहा है। शेष 60 एम्पीयर को टंडवा प्रखंड चार फीडरो का वितरण हो रहा है। बताया गया कि पिछले कुछ वर्षो में पहली बार टंडवा शहर में देर से आना जल्दी जाना वाली बिजली हो गयी है।
एनटीपीसी अपना बिजली देती नहीं है, लिहाजा सरकार के भरोसे उपभोक्ताओं को रहना पड़ रहा है। इस संबंध में राहम गांव के कामेश्वर पांडे कहते हैं कि गर्मी में लोगों को बिजली रूला रही है। टंकी में पानी चढ़ाने से लेकर मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया है। सोशल मीडिया में एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ लोग शांत हो जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।