सरकारी जमीन पर थी मदरसे की बाउंड्री, खुद गिराया
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र में इस समय सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र में इस समय सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रहे अभियान का असर देखने के मिला रहा है। बहदुरी बाजार के टोला भौराजोत में प्राथमिक विद्यालय के नाम से दर्ज सरकारी जमीन को बाउंड्री करा के फील्ड बना लिया गया था। लेखपाल ने मामले का संज्ञान लेकर पैमाइस की तो पता चला विद्यालय के नाम पर प्रस्तावित 40 एयर जमीन मदरसा संचालक बाउंड्री बनालगा कर फील्ड के उपयोग में ले रहा है। इसके बाद मदरसा संचालक ने खुद बाउंड्री गिरवा दी। इस मामले में जांच-पड़ताल के बाद मदरसा संचालक से तहसील प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
नोटित तामील होने के बाद संचालक ने स्वतः बाउंड्री वाल को ध्वस्त करा दिया। अब तक क्षेत्र दो मदरसे पूर्ण रूप से ध्वस्त किये जा चुके हैं और एक मस्जिद आंशिक और एक मदरसे का बाउंड्री वाल गिराया जा चुका है। क्षेत्र में ऐसे और भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे वाले स्थलों को चिह्नित किया जा रहा है, जिस पर जल्द ही बुलडोजर चल सकता है। तहसीलदार वशिष्ठ कुमार वर्मा ने बताया कि नोटिस के बाद संचालक ने स्वतः बाउंड्रीवाल गिरा कर प्राथमिक विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया है। इसका मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।