Community Meeting at Gadhari Gudu School New Members Elected for Development शहीद बिशुन महतो स्मारक संस्था के अध्यक्ष बने रामनंदन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCommunity Meeting at Gadhari Gudu School New Members Elected for Development

शहीद बिशुन महतो स्मारक संस्था के अध्यक्ष बने रामनंदन

गड़री गुड़ू के कृषक उच्च विद्यालय में रविवार को संस्था के विकास के लिए आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें रामनंदन महतो अध्यक्ष, चिंतामणि उरांव सचिव और कुशवाहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
शहीद बिशुन महतो स्मारक संस्था के अध्यक्ष बने रामनंदन

रातू, प्रतिनिधि। कृषक उच्च विद्यालय गड़री गुड़ू में रविवार को संस्था के विकास के लिए आमसभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक सदस्य सह जमीनदाता मोतीलाल महतो ने की। बैठक में शहीद बिशुन महतो स्मारक संस्था के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों की आम सभा के माध्यम से नए सदस्यों का चयन किया गया। इसमें संस्था के अध्यक्ष के पद पर रामनंदन महतो, सचिव चिंतामणि उरांव और कोषाध्यक्ष कुशवाहा शिवचरण मेहता का चयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लक्ष्मण उरांव, सहदेव उरांव, उस्मान अंसारी, प्रभु लोहरा, अनूप किंडो, अर्जुन महतो, सुशीला तिर्की और सुभाष कुमार का चयन किया गया।

बैठक में विद्यालय के संस्थापक सदस्य शिवदेव गोप, उस्मान अंसारी, मोतीलाल महतो, दीनबंधु महतो, सहदेव उरांव, अभिभावक प्रभु लोहरा, दीनबंधु महतो, सुरेंद्र उरांव, संजय महतो, सुभाष कुमार, चिंतामनि उरांव, कृष्णा भगत, दिलीप कुमार महतो सुरेश उरांव, इंद्रदेव महतो, अनूप किंडो, विकास साहू, अंकिता देवी, मंगरी उराइन, सुशीला तिर्की, जितनी उराइन और देवकी उराइन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।