Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectric Team Attacked During Power Theft Check Report Filed
विद्युत विभाग की चेकिंग टीम से धक्का-मुक्की और पथराव
Firozabad News - राजस्व वसूली और विद्युत चोरी की चेकिंग के दौरान विद्युत टीम पर नामजद लोगों ने पथराव किया। टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के आने पर हमलावर भाग गए। उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता ने रिपोर्ट दर्ज कराई...
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 18 May 2025 07:41 PM

राजस्व वसूली के अलावा विद्युत चोरी की चेकिंग को पहुंची विद्युत टीम पर नामजद लोगों ने अचानक पथराव करते हुए हमला बोल दिया। विद्युत टीम ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस को देखते ही हमलावर भाग गए। उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अवर अभियंता ने लिखित रूप से थाना अरांव में नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। अवर अभियंता ने पुलिस को बताया है कि इस तरह का कृत्य करके उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालना एवं जानलेवा हमला करने का कार्य किया है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।