साहस और तत्परता के लिए हुए सम्मानित
Prayagraj News - अपराध निरोधक समिति ने रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने अग्निशामक विभाग के 20 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 19 अप्रैल को लल्लूजी टेंट...

अपराध निरोधक समिति की ओर से रविवार को कैंप कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित ने अग्निशमन विभाग के सीएफओ डॉ. आरके पांडेय सहित 20 फायर अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 19 अप्रैल को परेड स्थित लल्लूजी टेंट कंपनी के गोदाम में घटित अग्निकांड को अल्प समय में नियंत्रित करने और 25 लोगों की जान बचाने का काम किया गया था। न्यायमूर्ति ने कहा कि साहस व तत्परता से अग्निशमन जवानों ने लोगों की जान बचाने के साथ ही आग पर काबू पाया। निश्चित रूप से यह ड्यूटी के साथ ही मानवता का मिसाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।