जमीन विवाद में हिंसक झड़प, छह जख्मी
साहेबगंज के खोड़ी पाकड़ गोपालपुर गांव में भूमि विवाद के चलते दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में छह लोग घायल हुए, जिनमें से चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नंदकिशोर भगत ने थाने में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 07:42 PM

साहेबगंज। थाना क्षेत्र की विशुनपुर कल्याण पंचायत के खोड़ी पाकड़ गोपालपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें गोपालपुर निवासी नंदकिशोर भगत (42), शोभा देवी (35), स्नेहा कुमारी (15), भलुही निवासी जगदीश भगत (70), शत्रुघ्न भगत (35), कुंदन भगत (25) जख्मी हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर नंदकिशोर भगत ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें विनोद भगत समेत सात आठ लोगों को नामजद और 25 अज्ञात को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।